सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 शांति पूर्ण और निष्पक्ष तरीके कराने हेतु 340 बूथ आपरेटरों (संचालकों) को दिया गया प्रशिक्षण
19 अप्रैल को होने वाले सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 शांति पूर्ण और निष्पक्ष तरीके कराने हेतु शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के सभागार में वेबकास्टिंग के 340 बूथ आपरेटरों (संचालकों) को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बूथ आपरेटरों को वेब कास्टिंग के अंतर्गत कैमरा, पॉवर बैंक, सिम कार्ड की जानकारी और सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही ऑपरेटरों को बूथों में कैमरे को सही तरीके से लगाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
वेबकास्टिंग नोडल अधिकारी मोहित कुमार जोशी ने बताया कि सभी बूथ संचालकों को 14,17 और 18 अप्रैल को बूथ में वेबकास्टिंग का परीक्षण करना होगा । जिससे 19 अप्रैल होने वाले सामान्य लोकसभा निर्वाचन में बगैर किसी प्रकार की समस्या, शांति पूर्ण, निष्पक्ष और गोपनीय तरीके से मतदान सम्पन्न हो सके।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ में तीन पोस्टर लगाने अनिवार्य हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से बूथों की पूरी जानकारी दी गई है। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए सी सी टी वी कैमरे की निगरानी आदि का विवरण दिया गया है। बताया कि बूथ में पोलिंग पार्टियों के एजेंड की उपस्थिति भी दर्ज़ करानी होगी।उन्होंने सभी ऑपरेटरों समय से बूथों पर पहुंचने के निर्देश दिए।