आंवला एकादशी के अवसर पर सभी वाहन स्वामियों के द्वारा किया गया विशाल भंडारा का आयोजन
नैनीताल सुयालबाड़ी पालड़ी बसगांव के नीचे काशी, काशंगाड़ मन्दिर में आंवला एकादशी के अवसर पर सभी वाहन स्वामियों के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया आंवला एकादशी के अवसर पर भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ भक्तों ने यहां आंवला एकादशी का पूजन विधि विधान के साथ कर स्वयं को धन्य किया यहां के आसपास पालड़ी बसगांव, सुयालबाड़ी, छीमी, मटेला, कासनोई हरतोला, सतपुरी, सुयालगाड, बिचखाली, टिकुरी, बड़ी बांज,ढोकाने,तरैना,पोखरी,सिमराढ़,मयेली,पाथरी,रौलखेत,बज्यूठिया,गुलाब घाटी,किलौर, तमाम आदि गांवों के भक्तजनों यहां पहुंचकर विशाल भंडारा एवं मेले का भाग लिया।