ग्राफेस्ट-2025: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में युवा प्रतिभा और जोश का भव्य उत्सव संपन्न

भीमताल, 23 अप्रैल – ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में आयोजित तीन दिवसीय ग्राफेस्ट-2025 एक भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन युवाओं की ऊर्जा, नवाचार, रचनात्मकता और बहुआयामी प्रतिभा का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा।
त्योहार की शुरुआत से लेकर समापन तक, प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। थिंक टैंक सेगमेंट में धन-मंथन, बिज क्विज, एथिक्स बाउल और बैटल ऑफ विट्स जैसे आयोजनों ने छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं को चुनौती दी।
हैक एंड ट्रैक में हैक द स्प्रिंग और ट्रेजर हंट के माध्यम से तकनीकी कौशल, कोडिंग की क्षमता और समस्या-समाधान की रचनात्मकता को दर्शाया गया।
रिदम एंड रूट्स के तहत पारंपरिक और समकालीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत कर दिया। संगीत प्रतियोगिता, लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक, फैशन शो और स्टेज स्टॉर्म (स्किट प्रतियोगिता) ने दर्शकों का मन मोह लिया।
स्किल्स स्प्री खंड में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी, कैंडिड पिक्चर कॉन्टेस्ट और मॉडल प्रदर्शनी ने रचनात्मकता की नई ऊंचाइयों को छुआ।
खेलों की बात करें तो बास्केटबॉल और वॉलीबॉल लीग मुकाबलों ने रोमांच भर दिया। साथ ही कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, आर्म रेसलिंग, शतरंज और कैरम जैसे पारंपरिक खेलों ने प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत किया।
इस वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता रही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 1.0, जिसमें शैक्षणिक प्रदर्शन, ग्राफेस्ट में सहभागिता और व्यक्तिगत प्रतिभा के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया। तीन चरणों की इस प्रतियोगिता के भव्य फिनाले में लक्षिता जोशी और नवनीत क्वीरा को “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” के खिताब से सम्मानित किया गया, जिससे एक नई परंपरा की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम को और भी विशेष बनाया श्री मयंक कुमार (ग्राफिक एरा पूर्व छात्र) के प्रेरणादायक संवाद ने, जिसने छात्रों को करियर और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक किया।
उत्सव में जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, कुमाऊं विश्वविद्यालय बिरला, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय भीमताल, डीएसबी परिसर नैनीताल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद लॉ कॉलेज, बी.आर. अंबेडकर हरियाणा, इंदिरा प्रियदर्शिनी गर्ल्स कॉलेज, ग्राफिक एरा डिम्ड एवं हल्द्वानी परिसर, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय और चिल्ड्रन एकेडमी समेत कई संस्थानों ने सक्रिय भागीदारी की।
समापन समारोह में भीमताल परिसर के निदेशक महोदय द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। पूरे आयोजन में छात्रों की सहभागिता, रचनात्मकता और समर्पण ने इसे एक यादगार पर्व बना दिया।
