ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल कैंपस में 28 जुलाई से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत 28 जुलाई से होने जा रही है। विश्वविद्यालय नए छात्रों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है, और सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं ताकि नए सत्र की शुरुआत उत्साहजनक और सुव्यवस्थित तरीके से हो सके।

सत्र की शुरुआत एक रोचक इंडक्शन प्रोग्राम से की जाएगी, जिसका उद्देश्य नवागंतुक छात्रों को कैंपस के वातावरण, शैक्षणिक प्रणाली और उपलब्ध सुविधाओं से परिचित कराना है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्यों के संबोधन, ओरिएंटेशन सत्र, प्रेरणादायक वक्तव्य और सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल होंगी, जो छात्रों को आत्मीयता और अपनापन महसूस कराएंगी।

विश्वविद्यालय के अधिकारी और शिक्षाविद् छात्रों को कैंपस में उपलब्ध विभिन्न अवसरों और संसाधनों की जानकारी देंगे, और उन्हें उत्कृष्ट शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करेंगे।

प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण भीमताल की पहाड़ियों के बीच स्थित यह कैंपस आधुनिक सुविधाओं, अनुभवी शिक्षकों और बहुविध पाठ्यक्रमों के साथ छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करता है। यहां इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन, नर्सिंग और फार्मेसी जैसे विषयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने वाली ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस, आज देशभर के विद्यार्थियों की पहली पसंद बनती जा रही है।

Ad

You cannot copy content of this page