कुमाऊँ विश्वविद्यालय इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेल द्वारा हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशन


नैनीताल, 27 फरवरी 2025 – कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेल द्वारा डीएसबी परिसर में हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशन, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेल के निदेशक प्रो. आशीष तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए प्रतियोगिताओं के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशन:
ओल्ड आर्ट्स भवन के समीप आयोजित इस एग्जीबिशन में 13 स्टॉल लगाए गए, जिनमें विभिन्न हस्तनिर्मित कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में प्राकृतिक दृश्य, भगवान की प्रतिमाएँ, देश की महान विभूतियों से संबंधित पेंटिंग एवं स्केच, कांसे एवं मुंज घास से बनी सामग्री को प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया गया।
क्विज प्रतियोगिता:
वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी ज्ञान क्षमता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. पैनी जोशी (उपनिदेशक, इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेल, कुमाऊँ विश्वविद्यालय) ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रो. गीता तिवारी, डॉ. रीना सिंह, डॉ. हरीप्रिया पाठक, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. श्रुति साह, डॉ. नीता आर्या, डॉ. इकरम जीत, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. दलीप कुमार, डॉ. ऋचा गिनवाल, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हृदेश कुमार, श्री आरिफ एवं श्री सहबाज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।