बड़ी खबर :- चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी ने मानवता के दृष्टिगत सभी सम्मानित सदस्यों से की यह अपील
नैनीताल :- चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी ने बताया की वर्तमान परिवेश और परिस्थितियों का पूर्वानुमान समय पर ही सुस्त और लापरवाह शासन प्रशासन को दे दिया गया था। मेरे 25 सालों में यह पहला वर्ष था जिसमें बहुप्रचारित ” चारधाम यात्रा ” की देहरादून व जिला स्तर की बैठकों से हमें दूर रखा गया। उसी का खामियाजा आज सड़कों में है। अब आरोप प्रत्यारोप व अपनी बला दूसरे पर टाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपना धर्म समझें और मानवता के दृष्टिगत सभी सम्मानित सदस्यों से अपील है की यदि आपके आसपास जाम की स्थिति बनी है, तो अधिक से अधिक यात्रियों को मानसिक सांत्वना के साथ साथ पानी, शौचालय व्यवस्था और हो सके तो खाने की व्यवस्था उपलब्ध करवाने की कृपा करेंगे और यदि किसी की जानकारी मे ऐसी जगह पर जाम है जहां खाने पीने की उचित व्यवस्था नहीं है तो हम कोशिश करते है वहाँ तक कुछ खाने पीने की सामग्री की आपूर्ति हो पाए । व यथासंभव सहायता हो सके अवश्य करने का प्रयास करें ।
"यात्री हैं तो हम हैं"
अतिथि देवो भवः को चरितार्थ करने का सही समय और उपाय है।