आप हैं तो मिल गया बैग हमारा, न जाने कैसा कटता आगे का सफर हमारा, यूपी से कैंची धाम दर्शन करने आये श्रद्धालु ने कही यह बात ………देखिये वीडियो
उत्तर प्रदेश से नीम करोली धाम दर्शन हेतु आए डॉ0 संतोष कुमार सिंह पुत्र चंद्रशेखर सिंह का रुपयों से भरा एक बैग जिसमें लगभग ₹10,000 एवं उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे भीड़ में कहीं खो गए थे।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात आरक्षी नवीन राना को ड्यूटी के दौरान बैग मिला। उक्त आरक्षी द्वारा अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त रूपों से भरे पर्स को कैंची धाम मेला परिसर में स्थापित खोया पाया केंद्र में जमा कराया गया।
खोया पाया केंद्र कर्मचारियों द्वारा पर्स का अनाउंसमेंट एवं पर्स में मौजूद मोबाइल नंबरों से संपर्क साधा गया,जिसके माध्यम से बैग स्वामी का पता लगाकर उनका रुपयो एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा पर्स श्रद्धालु को सुपुर्द किया गया।
दर्शन करने आए श्रद्धालु द्वारा अपना रुपयों से भरा बैग,अन्य दस्तावेज प्रफुल्लित हुए एवं जनपद नैनीताल उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया गया।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली से कैची धसम दर्शन को आये वैभव पुत्र संजय लाल उम्र 15 वर्ष निवासी दिल्ली एवं पूर्वा पुत्री प्रमोद दयाल निवासी रानीखेत उम्र 13 वर्ष जो कि मेले में अपने परिजनों से बिछुड़ चुके थे,खोया-पाया केंद्र में सूचना देने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अनाउंसमेंट एवं विभिन्न पुलिस ग्रुप में उक्त गुमशुदा महिला की फोटो सर्कुलेट कर अपने परिजनों से उक्त दोनों को सकुशल बरामद किया गया।
बिछुड़े वैभव को जंगलात बैरियर के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इसके अतिरिक्त खोया पाया टीम की प्रभारी उप निरीक्षक मंजू ज्याला, हे0 का0 पार्वती टम्टा, का0 मीना गौतम द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए आज मेले के दौरान कुल- 29 खोये लोगों को परिजनों से मिलकर लगातार परिजनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहे हैं।
परिजनों द्वारा भी लगातार नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया जा रहा है।