नैनीताल बाइक रेंटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों नें की पुलिस अधिकारियों से साथ यह महत्वपूर्ण बैठक
19 अक्टूबर 2023- नैनीताल नगर के बाइक रेंटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों नें मल्लीताल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, तल्लीताल थाना प्रभारी रोहिताश सागर व अन्य पुलिस सिपाहियों के साथ वर्तमान में हो रही दुर्घटनाओं की विस्तृत चर्चा की गई । इस बैठक में पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधिकारियो को यह जानकारी देते हुए बताया की मल्लीताल से जिन नाबालिक बच्चों द्वारा स्कूटी व बाइकों कों तेज रफ़्तार चलाया जाता हैं उनके पास नहीं ही लाइसेंस होता नहीं उस समय पर गाड़ी के पेपर ऐसे बाइकर्स के खिलाफ कारवाही करने अपील की । उन्होंने बताया कि यह बाइकर्स ज्यादातर प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक दुसरो से किराये में स्कूटी व बाइक लेकर चलाते हैं और शाम को 6 बजे के बाद लोग नशे की हालत में शहर में आवा जाही करने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे वाहन स्वामियों जो नाबालिकों को किराये में वाहन देते हैं और वाहन चलाने वाले ऐसे बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। जिसमे बाइक रेंटल्स संगठन के अध्यक्ष संजय सिरोही,उपाध्यक्ष तारीख खान, सचिव नितिन जाटव,उपसचिव यावर खान, युसूफ खान, यासिर खान के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे।