महत्वपूर्ण खबर-भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों लागू की आचार संहिता
भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम को घोषित कर दिया है। उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी 2022 को होंगे मतदान। आयोग ने केन्द्र व राज्य सरकार से उत्तराखंड समेत पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू करने को कहा है। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की आज हुई बैठक में चुनाव कार्यक्रम की तारीखों को तय कर दिया गया है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग के मुख्यआयुक्त सुशील चन्द्रा ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होगा। शुरुआत 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश से होगी।
सभी राज्यों के चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा। वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना के बीच 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सख्त प्रोटोकॉल का पालन राया जाएगा। उत्तराखंड में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 21 मार्च को खत्म हो रहा है।