बड़ी खबर-उत्तराखंड में सीएम की रेस में सबसे आगे निकले पुष्कर सिंह धामी,आइये जानते है क्या रही खास बात
उत्तराखंड के पुष्कर धामी ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने सबसे कम समय मे रहे कर, जनता का दिल जीता है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के अगले सीएम के तौर पर पुष्कर धामी के नाम को मंजूरी दे दी है। 12वें मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे सपथ। इससे पहले सीएम की रेस में कई नामों की चर्चा थी, हालांकि धामी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।बीजेपी ने 70 सदस्यीय सदन में 47 सीटें जीतकर उत्तराखंड में दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखी है। खटीमा विधानसभा सीट से पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए थे ऐसे में नए सीएम को लेकर चुनाव नतीजों के बाद से ही सस्पेंस बरकरार था। बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बीजेपी ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को 21 मार्च से देहरादून में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को पूरी हुई। उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी दल ने लगातार दो चुनाव जीतकर वहां बहुमत हासिल किया है। श्री धामी ने कुछ दिनों पहले नैनीताल के माँ नैनादेवी मंदिर, घोड़ाखाल मंदिर के साथ बाबा नीम करौली बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिनका फल उनका अब दिखता नजर आ रहा है। श्री धामी के नाम से राज्य की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड की विकास में गति मिलेगी।