आईआईएससी बैंगलोर की शोध छात्रा जानवी तिवारी से एमएससी जंतु विज्ञान, एमएससी एवं बीएससी फोरेस्टी के विद्यार्थियो के साथ किया संवाद कार्यक्रम
डीएसबी परिसर में विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा आई आई एस सी बैंगलोर की शोध छात्रा जानवी तिवारी से एमएससी जंतु विज्ञान तथा एमएससी एवम बीएससी फोरेस्टी के विद्यार्थियो के साथ संवाद कार्यक्रम किया ।जानवी ने बताया की गेट में अच्छा स्कोर करके आईआईएससी, आईआई एस आर, एन आई एस इ आर , में पीएचडी में प्रवेश ले सकते है तथा अपना करियर बना सकते हैं । जानवी नए कहा की गेट के लिए सितंबर में फॉर्म भरना होता है तथा फरवरी में एग्जाम होता है। गेट के माध्यम से सिंगापुर तथा म्यूनिख में भी प्रवेश मिल सकता है । जानवी नए यह भी बताया की आईआईएससी बंगलूरू इकोलॉजी ,एनिमल बिहेवियर ,केमिस्ट्री ,फिजिक्स ,बायोकेमिस्ट्री ,मॉलिक्युलर बायोलॉजी ,इवोल्यूशन ,माइक्रोबायोलॉजी पीएचडी हेतु उपलब्ध है । जानवी ने जेम परीक्षा की जानकारी भी दी । प्रो तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी पीजी के बाद गेट से शोध के बेहतर अवसर ले कर सकते है अथवा यूजी के बाद इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स भी कर सकते है ।कार्यक्रम में निदेशक प्री ललित तिवारी ,विभागाध्यक्ष प्रो हरीश बिष्ट , डॉक्टर हिमांशु लोहनी , डॉक्टर दिव्य पांगती ,एमएससी जूलॉजी ,एमएससी फॉरेस्ट्री सहित बीएससी फॉरेस्ट्री के विद्यार्थी शामिल रहे।