कुमाऊं विश्वविद्यालय में पीएचडी की अंतिम मौखिकी परीक्षा शामिल हुए विषय विशेषज्ञ के रूप में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रो.सतीश गरकोटी
कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज प्रतिभा ग्वाल ने पीएचडी की अंतिम मौखिकी परीक्षा सम्पन्न की इस मौखिकी परीक्षा में विषय विशेषज्ञ के रूप में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रति कुलपति के प्रो.सतीश गरकोटी शामिल हुए। प्रतिभा ने असेसमनेट ऑफ कम्युनिटी फॉरेस्ट विथ रेफरेंस टू नेट प्राइमरी प्रोडक्टिविटी कार्बन सीकवेशन एंड लाइवलीहुड इन बेतालघाट ब्लॉक ऑफ नैनीताल डिस्ट्रिक्ट विषय पर अपना शोध कार्य संपन्न किया । उनके शोध निदेशक प्रो. वाई. एस.रावत तथा सह शोध निदेशक डॉ.नीलू लोधियाल रही। मौखिकी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई। इस परीक्षा में प्रो. वाई एस रावत, प्रो.ललित तिवारी, निदेशक शोध एवम प्रसार निदेशालय,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल,प्रो. एसएस बर्गली, डॉ.किरण बर्गली, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.कपिल खुल्बे, डॉ.हर्ष चौहान , डॉ.नवीन पांडे, डॉ.प्रभा पंत के साथ पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.नीरजा पांडे भी इस मौखिकी परीक्षा में शामिल रही।