केदारनाथ यात्रा का प्रकृति विपदाओं पर कोई असर नहीं, रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें


विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर इस बार रिकार्ड संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. बारिश और भूस्खलन का भी केदारनाथ की यात्रा पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद भी प्रत्येक दिन तीन से चार हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. अभी तक 75 दिन की यात्रा में नौ लाख तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. इन दिनों भी कांवड़ यात्रियों से बाबा केदार का दरबार गुलजार है. केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार रिकार्ड तोड़ते जा रही है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मात्र 75 दिन में ही नौ लाख तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचेंगे. शुरूआती चरण में जहां प्रत्येक दिन 18 से 20 हजार के बीच तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम आ रहे थे. वहीं, इन दिनों मानसून सीजन में तीन से चार हजार के करीब तीर्थ यात्री धाम पहुंच रहे हैं.केदारनाथ धाम की 19 किमी की कठिन पैदल यात्रा करते समय यात्रियों को बारिश और भूस्खलन जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके यात्रियों का हौसला बुलंद है. यात्री बिना रुके बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार ही यात्रा का संचालन किया जा रहा है. यदि भूस्खलन और पानी बढ़ने से परेशानियां आ रही हैं तो यात्रियों को सुरक्षित रोका जा रहा है. बारिश और भूस्खलन का भी केदारनाथ की यात्रा पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद भी प्रत्येक दिन तीन से चार हजार तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. अभी तक की यात्रा में नौ लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. इन दिनों भी कांवड़ यात्रियों से बाबा केदार का दरबार गुलजार है. विश्व विख्यात केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार रिकार्ड तोड़ती जा रही है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मात्र 75 दिन में ही नौ लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचेंगे. शुरूआती चरण में जहां प्रत्येक दिन 18 से 20 हजार के बीच तीर्थयात्री केदारनाथ धाम आ रहे थे. वहीं इन दिनों मानसून सीजन में तीन से चार हजार के करीब तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं. डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला लेखक के निजी विचार हैं वर्तमान में दून विश्वविद्यालय कार्यरतहैं

You cannot copy content of this page