खुशखबरी- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर जारी की नई अपडेट
देहरादून- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ कर दी है। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुश की यह खबर सामने आई है की अब जल्द ही आयोग द्वारा 700 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी, जिसके लिए जल्द विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि उस विज्ञप्ति में कनिष्क सहायक, सहायक लेखाकर जैसे कई विभागों के पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकालने की तैयारी चल रही है। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की तैयारी में लगा हुआ है। उक्त सभी पद इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट लेवल की परीक्षाओं के लिए हैं और इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष से 41 वर्ष तक तय की गईं है। आपको पता होगा कि उत्तराखंड में इन दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला प्रदेश में छाया हुआ है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पेपर लीक मामले में प्रतिदिन नया अपडेट सामने आ रहा है। वहीं विगत दिनों UKSSSC पेपर लीक मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है वही एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। आगे जो भी अपडेट आने पर प्राप्त की जा सकती है।