कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा )नैनीताल ने भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को कांस्य पदक जीतने पर व्यक्त की खुशी
कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा )नैनीताल ने भारत टोक्यो ओलंपिक 2020 में दूसरा पदक मिलने पर खुशी व्यक्त की तथा देश का गौरव कहा । भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने कांस्य पदक जीत कर भारत की झोली में दूसरा पदक डाला। यह पदक दूसरी महिला खिलाड़ी द्वारा अर्जित किया गया जो महिला खिलाड़ियों को अभिप्रेरित करता है , यह पदक पीवी सिंधू का दूसरा ओलंपिक पदक है ,उन्होंने लगातार दूसरा ओलंपिक पदक अर्जित किया है।
कूटा की तरफ से प्रो. ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार,
. डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह इत्यादि शामिल रहें।