ख़बर शेयर करें

श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव में आज कदली वृक्ष बांस के साथ मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण लोक पारंपरिक कलाकारो द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश साह ,गोधन सिंह ,हीरा सिंह ,भुवन बिष्ट , ललित साह , आरती सम्मल ,मोनिका साह ,भारती , हरीश पंत ,अमर साह ,दीप गुर्रानी ,भोला द्वारा रंगो से मूर्ति को साकार रूप दिया । कल अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने मूर्ति निर्माण के लोक पारंपरिक से विस्तृत चर्चा कर मूर्ति निर्माण के जानकारी ली तथा सीधा प्रसारण में उत्तराखंडवासियो को माँ नंदा देवी पर्व की बधाई दी । उन्होंने कहा मां नंदा उत्तराखंड कुल देवी जो यहां के लोगो के व्यहार से दिखता है।

सभा भवन में हुई लोकगीत में प्रथम मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर हर्षिता गुसाईं ,द्वितीय निशांत पाल सेंट जॉन पब्लिक स्कूल , तृतीय वैष्णवी गुसाईं रमा मांटेसरी, मयंक सेंट जॉन स्कूल तथा तनिष्का पंत बीएसएसवी को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। क्विज में बीएसएसवी गर्ल्स प्रथम ,सेंट जॉन स्कूल तथा एमएल साह बाल विद्या मंदिर द्वितीय तथा बीएसएसवी बॉयज थर्ड रहे ।कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट, प्रो ललित तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति ,नवीन पांडे द्वारा किया गया । निर्णायक ब्रिज मोहन जोशी,कैलाश जोशी रहे । पुरस्कार गिरीश जोशी , मनोज साह, राजेंद्र लाल साह ,जगदीश बावड़ी व ललित साह ने किया । आशीर्वाद क्लब ने पुरस्कार प्रदान किए । इस अवसर पर नीलू ,निधि कंसल ,गीता साह, तारा बोरा ,नीलम जोशी विक्रम रावत आदि उपस्थित रहे ।

Ad Ad

You cannot copy content of this page