कुमाऊँ विश्वविद्यालय में आ रही इन समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कुलपति को दिया ज्ञापन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल ने प्रांत सह-संगठन मंत्री विक्रम फरस्वान, के नेतृत्व मैं कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति से मुलाकात कर विश्वविद्यालय में आ रही समस्याओं व छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया को पुनः संचालित करने की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। पिछले 3 वर्षों से एनसीसी एनएसएस के विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों को नहीं दिए गए हैं जिसके लिए कुलपति से निवेदन किया गया। कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में शिथिलता व परीक्षाओं का समय जो 2 घंटे कर दिया गया था उसको पुनः 3 घंटे किए जाने के संबंध में वह अगले सत्र से शुरू किया जाए। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की प्री पीएचडी की परीक्षा दिनांक 13 को संपादित होने जा रही है जिस दिन IUAC की परीक्षा भी है वह जिसके तुरंत पश्चात सीएसआईआर यूजीसी की नेट की परीक्षा भी होने जा रही है अतः आपसे निवेदन है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की Pre-PHd.रिसर्च परीक्षा को पीछे करने की कृपा करें। M.A. 4th सेमेस्टर (योगा) व Professional Course के सभी विषयों की परीक्षा वह सत्र वह सत्र को सही समय पर लाने के लिए अति शीघ्र कार्यवाही की जाए, जैसा कि आपको ज्ञात है पिछले 2 वर्षों से उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं अतः आपसे निवेदन है कि शासन चुनाव की स्थिति को स्पष्ट किया जाए जैसा कि कोरोना महामारी के चलते इन छात्रसंघ चुनावों को स्थगित किया गया था जिसका विद्यार्थी परिषद ने उस समय स्वागत किया था लेकिन आज जहां स्थिति सामान्य हो गई है ऐसे में राजस्थान मध्य प्रदेश असम में छात्रसंघ चुनाव संपादित करा लिए गए हैं तो उत्तराखंड में भी आप से निवेदन है कि छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ किया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को इसलिए लागू किया गया था कि विद्यार्थियों को अपने रुचि अनुरूप विषयों को पढ़ने का मौका दिया जा सके मगर आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि पीएनजी कॉलेज रामनगर में विद्यार्थियों को मनचाहे विषय नहीं देना वह सीटें रिक्त ना होने का बहाना बनाया जा रहा है जबकि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों को मनचाहे विषय देने की कृपा करें
जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मेहरा,कुमाऊ सह संयोजक शिखर भट्ट,सुमित बहादुर पाल ,विभाग संयोजक कमलेश भट्ट, जिला संगठन मंत्री नैनीताल दीपक रावत,जिला संयोजक सूरज रमोला, नगर मंत्री नैनीताल मोहित पतं, शुभम कुमार, श्वेता रावत,राजेश उपरेती, किंतु तिवारी,मंयक जोशी, Dinesh Rawat आदि उपस्थित रहे।। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मेहरा ने कहा ने कहा की कोरोना महामारी के चलते जिन परीक्षाओं के समय 2 घंटे कर दिया गया था उनको पुनः 3 घंटे किया जाए वह परीक्षाओं में सफलता वह एमसीक्यू को पुनः अगले सत्र से ही लागू किया जाए।