सांसद अजय भट्ट ने भीमताल मत्स्यकी अनुसंधान संस्थान में पत्रकारों से की वार्ता, कही यह बात

ख़बर शेयर करें

भवाली सांसद अजय भट्ट ने भीमताल मत्सकीअनुसंधान संस्थान में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भीमताल स्थित मत्स्यकी अनुसंधान संस्थान अपनी उच्च स्तरीय शोध से पर्वतीय राज्यों में मत्स्य पालन के लिए किसानों को उत्साहित कर बहुत महत्वपूर्ण काम कर रहा है उन्होंने कहा कि किसानों को अधिक से अधिक संख्या में रेनबो ट्राउट मछली का उत्पादन और व्यवसाय करना उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगा उन्होंने कहा कि आइसलैंड का एक 100 करोड़ का प्रोजेक्ट आया है उनकी एक इच्छा है कि वह प्रोजेक्ट पर्वती क्षेत्र में ही आए उसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जमीन देखने की व्यवस्था की जा रही है इस प्रोजेक्ट के यहां आने से यहां के स्थानीय निवासियों किसानों को निश्चित रूप से बहुत लाभ होगा। उनका यह प्रयास होगा कि वह प्रोजेक्ट किसी भी तरह से पर्वतीय क्षेत्र में भीमताल और भीमताल के आसपास के क्षेत्र में आ जाए प्रदेश में हाल में पेपर लीक मामले में बात करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हमारी सरकार ने इस प्रकरण को बड़ी गंभीरता से लिया है और इस मामले में गंभीर जांच की जा रही है और उसमें गिरफ्तारी भी हुई है उनका कहना था कि सरकार इस मामले की गहराई तक पहुंच कर सभी देशों को कठोर दंड देगी जिससे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ ना हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page