नैनीताल पुलिस ने 02 मामलों में 198 पाउच अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में 16 दिसम्बर से एक माह का नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत सभी थाना /चौकी प्रभारियों को नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग चोरगलिया क्षेत्र से अभियुक्त मौ0 फिरोज पुत्र मौै0 अबरार निवासी वार्ड न0 24 किदवई नगर थाना बनभूलपुरा उम्र 21 वर्ष से कुल 103 पाउच अवैध कच्ची शराब मय स्कूटी सं0 UK04-W-0858 (Hero Maestro) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में FIR NO. 96/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी का विवरणः
103 पाउच अवैध कच्ची शराब
वाहन स्कूटी सं0 UK04-W-0858 (Hero Maestro)
गिरफ्तारी टीम हे0कानि0 जगदीश सिह कानि0 भारत भूषण
हो0गा0 राजकुमार
दूसरे मामले में दौराने चैकिंग चोरगलिया क्षेत्र से अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र करन सिह निवासी वार्ड न0 24 किदवई नगर थाना बनभूलपुरा उम्र 21 वर्ष के कब्जे से कुल 95 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में FIR NO. 97/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम-
उ0नि0 बलवीर सिह हे0कानि0 विशेष बाबू रि0कानि0 धनी चन्द