नैनीताल पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 57 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार
हल्द्वानी:- 08 दिसंबर को थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरगलिया क्षेत्र सूरज सिंह लटवाल पुत्र गोपाल सिंह निवासी खोलाबाजार लाखनमंडी,थाना चोरगलिया,जिला नैनीताल,उम्र 31 वर्ष के कब्जे से कुल 57 पव्वे अग्रेजी शराब बरामद कर उक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम-
1- SI सुरभि राना
2-का0 भारत भूषण
3-रि0कानि0 मौ0नाजिर
4-चालक कानि0 दिनेश लाल