सट्टेबाजों पर नैनीताल पुलिस का प्रहार👉 पुलिस की पैनी नज़र में 02 सट्टेबाज गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा क्षेत्र में सत्यापन की कार्यवाही के दौरान 02 युवकों को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाडी करते हुए पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी के साथ किया गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

1- जैद कुरेशी पुत्र नईम कुरेशी निवासी इन्द्रानगर मोहम्मदी चौक थाना बनभुलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को सट्टे की खाई बाडी करते हुऐ खान भाई की दुकान के सामने गली में गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा से मय पेन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी 980/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्व थाना हाजा में मु0अ0स0 191/24 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।

2- फरमान पुत्र बशीर अहमद निवासी इन्द्रानगर साबरी मस्जिद के पास बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 25 वर्ष को इन्द्रानगर साबरी मस्जिद के पास से मय पैन गत्ता सट्टा पर्ची पैन गत्ता वल नगदी 1190/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हाजा में मुकदमा अपराध संख्या 192/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
2- कानि0 सुनील कुमार 3- कानि0 दिलशाद अहमद
4- कानि0 महबूब आलम 5- कानि 0 भुपेन्द्र जेष्ठा

You cannot copy content of this page