तेज, धूप में भी नैनीताल पुलिस डटी है मुस्तैदी के साथ

ख़बर शेयर करें

नैनीताल :- वर्तमान में पर्यटन सीजन के चलते नैनीताल जनपद में नैनीताल,भीमताल,कैंची धाम,भवाली,मुक्तेश्वर आदि जगहों में पर्यटक/ श्रद्धालु भारी संख्या में आ रहे हैं। इस समय यातायात जनपद पुलिस व सबके लिये चुनौती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस पर्यटकों/श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित, बेहतर संचालन व निर्बाध यातायात प्रदान करने हेतु गर्मी, दिन-रात, धूल-मिट्टी, बरसात एवं कड़ी धूप में चौराहों पर खड़े होकर यातायात का सुचारु रुप से संचालन कर रहें हैं। कैंची धाम में जाम होने पर नगरपालिका पार्किंग भवाली से शटल सेवा चलाई जा रही है। सुमित पांडे सीओ भवाली,डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली,उ0नि0 कृष्णा गिरी व पुलिस बल द्वारा मौके पर यातायात सुचारू चलाया जा रहा है। काठगोदाम से भीमताल की ओर भी यातायात सुचारू चलाया जा रहा है।

यातायात ड्यूटी में नैनीताल पुलिस के जवान तेज धूप व गर्मी में भी मुस्तैदी से यातायात सुचारू करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page