देहरादून में कुल 126 खण्डपीठ गठित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल सह् कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के आदेशानुपालन में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, नैनीताल एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के द्वारा आज 14 सितम्बर 2024 को मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल, उत्तराखण्ड राज्य के समस्त 13 जनपदों के जनपद न्यायालयों, पारिवारिक न्यायालयों एवं वाह्य न्यायालयों, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, देहरादून एवं ऋण वसूली अधिकरण, देहरादून में कुल 126 खण्डपीठ गठित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सदस्य-सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि आज मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु 01 खण्डपीठ गठित की गयी थी। जिसमें मा0 न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ के द्वारा 36 वादों का निस्तारण किया गया। उत्तराखण्ड राज्य में उपरोक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वादों का विवरण निम्नवत् हैः-

You cannot copy content of this page