राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय एनएनएस प्रतियोगिता का किया आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय एन एन एस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर रिया रावत बी एस सी पंचम सेमेस्टर , डी एस बी परिसर नैनीताल , दूसरे स्थान पर भूमिका लोहनी बी एस सी एग्रीकल्चरल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ,तीसरे स्थान पर सुचित्रा भट्ट बी एस सी द्वितीय सेमेस्टर डी एस बी परिसर नैनीताल तथा प्रियंका रावत बी एस सी द्वितीय सेमेस्टर डी एस बी परिसर नैनीताल एकसमान अंक होने पर संयुक रूप से प्राप्त किया ,सभी विजेताओं की घोषणा राष्ट्रीय वेबिनार में श्री अजय अग्रवाल राज्य एन एस एस अधिकारी उत्तराखंड द्वारा की गई। इस प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ .विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल रहे,आयोजन समिति में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक श्री ललित पांडे,सुश्री अंकिता आर्या ,सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल तथा सुश्री पूजा जोशी शोध छात्रा वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।