राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 के अंर्तगत जिला स्तरीय युवा संसद में भाषण प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 16 फ़रवरी, जल्द करें आवेदन और जीते लाखों का पुरस्कार

ख़बर शेयर करें



नैनीताल – नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 के अंर्तगत जिला स्तरीय युवा संसद में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
वर्चुअल माध्यम से कर रहा है। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री योगेश कुमार द्वारा बताया गया कि इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 01 फरवरी 2024 को 18 से 25 वर्ष के बीच होगी तथा इच्छुक प्रतिभागी 16 फरवरी 2024 को सांय 04:00 बजे तक अपना निशुल्क आवेदन माई भारत पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आवेदन करने के बाद उन्हें एक फार्म भरकर जिला कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र एस०डी०एल कम्पाउंड सूखाताल नैनीताल में जमा करना होगा। जिला स्तरीय युवा संसद में प्रतिभागी को देश के परिवर्तन के लिए सशक्त और सक्रिय युवा आवाज विषय पर अपने विचार राज्य स्तर पर होने वाली राज्य स्तरीय युवा संसद में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होना होगा । राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को संसद भवन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
राष्ट्रीय स्तर के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेताओं को क्रमशः 2 लाख 1.50 लाख व 1 लाख जबकि दो अन्य युवाओं को 50-50 हजार रूपये की पुरूस्कार राशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें ।

You cannot copy content of this page