नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना दाखिल किया नामांकन पत्र

ख़बर शेयर करें


आज 30 दिसंबर 2024 को नैनीताल क्लब वार्ड संख्या 10 से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। समाज में अपनी एक साफ और ईमानदार छवि रखने वाले नवीन जोशी ने बताया कि यदि जनता का समर्थन उन्हें मिला तो विगत दो कार्यकाल अर्थात् लगातार 10 वर्षों से नैनीताल क्लब वार्ड में रुके हुए सभी विकास कार्य समस्त क्षेत्रवासियों को साथ लेकर पूरे किए जाएंगे। पूरे वार्ड में सामूहिक नलकूप लगवाए जाएंगे जिससे किसी भी क्षेत्रवासी को परेशानी ना उठानी पड़े। उन्होंने यह बताया कि घनी आबादी और जंगल से लगे क्षेत्र में रात्रि के समय में स्ट्रीट लाइटों के ना जलने से सभी क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और रात्रि के समय में नशे इत्यादि करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए समस्त क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा और पुलिस की रात्रि गश्त करवाई जाएगी। मैं वादा करता हूं जनता का यदि पूरा समर्थन मिलता है तो आने वाले पांच साल के कार्यकाल में लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र की जनता की समस्त समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जाएगा।

You cannot copy content of this page