डीएसबी कैंपस नैनीताल में संपन्न हुई एनसीसी ‘बी‘ प्रमाण पत्र परीक्षा

ख़बर शेयर करें

नैनीताल के डीएसबी कैंपस में एनसीसी की बी प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में ग्रुप कमांडर कमोडोर बी आर सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर 477 कैडेटों ने एनसीसी की बी प्रमाण पत्र परीक्षा दी। परीक्षा में एफसीबीसी, ड्रिल स्किल, हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन सहित लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को 79 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी नैनीताल के दिशानिर्देशन में संपन्न कराया गया। परीक्षा में 5 नेवल यूनिट उत्तराखंड के 112 व सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 53 कैडेट भी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त डीएसबी कैंपस नैनीताल, राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल, गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली, लीलावती पंत इंटर कॉलेज भीमताल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत,राजकीय इंटर कॉलेज चौनालिया, राजकीय इंटर कॉलेज मजख़ाली, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय भीमताल, हरमन माइनर स्कूल भीमताल, लेक्स अंतर्राष्ट्रीय स्कूल भीमताल,पी पी जे सरस्वती विहार नैनीताल तथा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के कैडेटों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर 79 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल भूपेंद्र सिंह खड़का, सूबेदार महेश चंद्र पांडे, बीएचएम तारा सिंह सहित अन्य पी०आई स्टाफ उपस्थित रहे। परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों से सहायक एनसीसी अधिकारी मेजर हरीश बिष्ट, हिमांशु फ़र्तयाल, गोकुल सिंह, रमेश धोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page