नीरज कुमार ने शेर का डांडा वार्ड नंबर 2 से बढ़ाया अपना जनसम्पर्क, युवाओं व बड़े बुजुर्गों का मिल रहा है भरपूर समर्थन
नीरज कुमार को शेर का डांडा वार्ड नंबर 2 से मतदाताओं का मिल रहा है भरपूर समर्थन। यहाँ के नव युवक व बड़े बुजुर्गों का प्राप्त किया आशीर्वाद व प्यार। नीरज ने अपने क्षेत्रवासियों से चुनाव चिन्ह टॉर्च पर मोहर लगा भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। नीरज ने नगर पालिका परिषद् नैनीताल अन्तर्गत बिड़ला, मगावली, राजपुरा, राजमहल, इस्प्रिन कटेज, लक्ष्मी निवास, सुखनिवास, सीमेंट हॉउस, रतन कटेज, रैमजे के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप शहर के सुशासन, विकास और सुरक्षा के संकल्प को और सुदृढ़ बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में 23 जनवरी को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें। मतदान की महत्ता को समझे, मतदान हमारा अधिकार है। यही एक ऐसा अधिकार जो हर वर्ग, समाज, गरीब, अमीर सबके लिए समान है। इसकी गरीमा को समझे और अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र को सशक्त बनाए।