नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

ख़बर शेयर करें

नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गो क्लीन गो ग्रीन संस्था, नमामि गंगे एवं सेंट थेरेसा स्कूल का विशेष सहयोग रहा। स्वच्छता अभियान जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार रानीबाग घाट में आयोजित किया गया, जिसमें 40 युवाओं एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया और साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम हल्द्वानी की रुद्राक्ष वाटिका में भी कराया गया। इससे पूर्व में भी गो क्लीन गो ग्रीन संस्था के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र नैनीताल के स्वयंसेवी मदन एवं प्रकाश द्वारा समय समय पर वहां “एक पेड़ मां के नाम” एवं अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं पौधों का संरक्षण कराया जाता रहा है। अंत में जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग कार्यक्रम के बारे में बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गो क्लीन गो ग्रीन संस्था से श्री मनोज नेगी, नमामि गंगे योजना से श्री पीयूष तिवारी, सेंट थेरेसा स्कूल के अध्यापकों एवं नेहरू युवा केंद्र नैनीताल के स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page