नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा में 13 मई से शुरू किया जायेगा श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा रामलीला मैदान में आगामी 13 मई से 22 मई तक श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया जाना है। जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत व संचालन महासचिव पी सी पांडे ने किया। इस मौके पर क्षेत्र की तमाम महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। समिति द्वारा कई सदस्यों को जिम्मेदारी भी सोपी गई। समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत व महासचिव पी सी पांडे ने बताया 13 मई को शेर का डांडा रामलीला मैदान में मंगल कलश यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा। 14 मई से प्रतिदिन 22 मई तक सुबह पूजा अर्चना के बाद दिन में भागवत किंकर श्री श्री नमन कृष्ण महाराज अपनी टीम के साथ भागवत कथा की अमृतमयी वर्षा करेगें। समिति के तमाम सदस्यों ने क्षेत्र की जनता से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है।