अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में बाल विकास परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया पोषण माह का कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

7 सितम्बर 2024 को अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल नैनीताल में बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉक्टर रेणु मर्तोलिया की अध्यक्षता में पोषण माह का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में पोषण माह की थीम एनीमिया के तहत चिराग संस्था एसबीआई टीम सेंट्रल हिमालयन रूरल ग्रुप के द्वारा विद्यालय की 92 बालिकाओं और 10 गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच किया गया जिसमें एक बालिका और एक गर्भवती एनिमिक पाई गई चिराग संस्था की कोऑर्डिनेटर प्रतीक्षा भोंसले द्वारा एनीमिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई चिराग संस्था से डॉक्टर आलोक सिंह पुष्कर खाती व रोहित सिंह टीम में थे कार्यक्रम में शहरी विकास नगर निगम से आए चंदन भंडारी जी द्वारा आजीविका हेतु समूह बनाए जाने व शौचालय निर्माण सेल्फ हेल्प ग्रुप के बारे में बताया गया वन स्टॉप सेंटर की नोडल नीलम नाथ व कोऑर्डिनेटर डॉक्टर ममता बगड़वाल द्वारा वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया गया तथा किशोरी बालिकाओं को 181 और 1098 की जानकारी दी गई कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा विभाग द्वारा संपूर्ण आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई वह पोषण के पांच सूत्रों की जानकारी भी दी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अधिवक्ता अमनजोत सिंह चड्ढा जी द्वारा बालिकाओं को किशोर न्याय बोर्ड व लीगल awareness जानकारी मिशन शक्ति के अंतर्गत दी गई कार्यक्रम में 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई 6 धात्री बच्चों का अन्नप्राशन किया गया व दो बालिकाओं का जन्म उत्सव किया गया इसके बाद पोषण के अंतर्गत व्यंजन प्रतियोगिता की गई व्यंजन प्रतियोगिता में तरह-तरह की व्यंजन जैसे भट्ट की चूडकानी,पोहा दलिया , सोयाबीन के छोले, मडूए, सूजी,बेसन के चिले,पोहा , दलिया, आदि आंगनबाड़ी वर्कर द्वारा प्रतिभा किया गया कार्यक्रम का संचालन कविता रिमझाल सुपरवाइजर भीमताल द्वारा किया गया कार्यक्रम में सुपरवाइजर कमला रैकवाल वह दोनों क्षेत्र के नैनीताल व खुरपताल की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभा किया गया।

You cannot copy content of this page