माघ पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का क्या है विशेष महत्व
माघ पूर्णिमा पर विशेष, माघ पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है, इसदिन पवित्र नदियों में स्नान दान और पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होता है, प्रयागराज में कल्पवास का विशेष महत्व है, पंचाग के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा की तिथि 26 फरवरी से ही प्रारंभ हो रही है, समापन 27 कोहै, लोगों का प्रश्न होता है कि व्रत किस दिन होगा, यहाँ मैं बताना चाहता हूँ कि जो लोग व्रत रखते हैंवो 26 को ही रखैगे,क्यों कि 27 को सायंकाल पूजा के समय पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाती है, माघ पूर्णिमा को बहुत ही शुभ दिन माना जाता है, धार्मिक कार्य को करने के लिए इसदिन को अत्यंत शुभ दिन माना गया है, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा पर प्रातः स्नान करने से अनेकों तरह के रोग नष्ट होते हैं, दान करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाले तमाम बाधाएं दूर होते हैं, इसदिन की जाने वाली पूजा से देवताओं का विशेष आशिर्वाद प्राप्त होता है, वही ऐसा भी माना जाता है कि माघी पूर्णिमा को स्नान करने से मोक्षकी प्राप्ति होती है, माघ पूर्णिमा के दिन घर में पूजा और सत्यनारायण की कथा आयोजित करने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होतीं हैं, और घर में खुशहाली बनीं रहतीं है, इसके साथ ही गीता रामायण या सुन्दर काण्ड का पाठ करने से शुभफलौमें ब्रद्धि करने वाला माना जाता है, धार्मिक आयोजन करने से घर के सदस्यों की तरक्की होती है, एक सुखद वातावरण का निर्माण होता है, दांपत्य जीवन में सुखशांति बनी रहती है, दान की बात करैं तो माघ पूर्णिमा पर तिल और कंबल का दान अत्यंत शुभ माना जाता है, तिल का शेहत से गहरा संबंध है, इसके साथ ही जरुरत मंदौ को काले कंबल का दान करने से अनेक बाधाएं दूर हो ती है, संगंम स्थल पर एक मास तक कल्पवास करने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए यह तिथि एक विशेष पर्व है, यदि आप धन संबंधित परेशानी यौ, से परेशान है तो माघ पूर्णिमा के दिन किसी पात्र में कच्चा दूध लेकर उसमें थोड़ी चीनी और चावल लेकर इस मंत्र का उच्चारण करते हुए चन्द्रमा को अर्घ्य दै, ऊँ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्र मासे नम: , माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करैं और पूजा स्थान पर ग्यारह कौडियों रख कर उनपर हल्दी से तिलक करैं पूजा समाप्त होने के बाद उन कौडियों को एसे ही रहने दे, अगले दिन सभी कौडियों को पूजा स्थान से उठा कर लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी पर या जहाँ आप धन रखते हैं वहां पर रखदे मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसंन्न होतीहै और धन की कमी जीवन भर नहीं रहती,
धन्यवाद🙏 पंडित प्रकाश जोशी