एलबीएस में मतदाता जागरूकता हेतु वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड और जिला निर्वाचन स्वीप नैनीताल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के शीर्षक मतदान की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए, मतदान की आवश्यकता एवं महत्व और टॉल फ्री नंबर 1950 के प्रति जागरूकता विषय को रखा गया। महाविद्यालय की प्राचार्य के निर्देशन में कैंपस एंबेसडर डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे और डॉ मंजू जोशी द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता 11 विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे जिसमें प्रथम स्थान बी.एड. छात्रा जया पनेरू, द्वितीय स्थान इंदरजीत सिंह तथा तृतीय स्थान पर मदन मोहन रहे। प्रतियोगिता में यामिनी जोशी एवं शालिनी सनवाल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ गीता भट्ट, डॉ हेमलता गोस्वामी और डॉ. सरोज पंत रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय कैंपस स्वीप स्वयंसेवी सूरज सिंह राठौर और शालिनी सनवाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कला, विज्ञान, वाणिज्य और बी.एड. संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के कैम्पस एंबेसडर्स डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे और डॉ मंजू जोशी ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान की महत्ता, मतदाता सूची में पंजीकरण तथा अपने आस -पास के लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूक करना था।