सिटी स्कैन मशीन के लिए अब मरीजों को बाहर नही होगा भटकना
नैनीताल में मल्लीताल स्थित अस्पताल बीडी पांडे में वर्तमान में मरीजों को मिल सकेगी सिटी स्कैन मशीन की मदद। उनको अब इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। डॉक्टर फॉर यू की टीम द्वारा बीडी पांडे अस्पताल को मिलेगी मदद। बीडी अस्पताल में काफी समय से यह बंद पड़ी सीटी स्कैन मशीन को फिर से सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को डॉक्टर्स फॉर यू की टीम ने अस्पताल में लगाई गई सीटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू किया। डॉक्टर पीयूष पंत ने बताया कि संस्था ने लगभग तीन करोड़ की लागत से सीटी स्कैन मशीन अस्पताल में लगाई थी। पूर्व में सीटी स्कैन प्रिंटर उपलब्ध न होने और तकनीकी खराबी होने के चलते इसका संचालन नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब शुक्रवार से अस्पताल में हर मरीजों को सीटी स्कैन का लाभ मिल सकेगा। बीडी अस्पताल में नैनीताल नगर के अलावा दूर दराज के गाँव के लोंग आये दिन अपना ईलाज कराने।इस सुविधा से लोंगो काफी राहत मिलेगी। इसके लिए सभी ने डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।