पूरे कुमाऊं में नौकरी के नाम पर युवाओं को झांसा देकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले इन 20 लोगों की संपत्ति जप्त

ख़बर शेयर करें


आज 17 जनवरी को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे भरने द्वारा द्वारा कुमाऊं परिक्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में विवेचना कर रहे विवेचक के साथ कैंप कार्यालय हल्द्वानी में संपत्ति जब्तीकरण के मामलों की समीक्षा कर तत्काल तत्काल संपत्ति जब्ती करवाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए उक्त समीक्षा में ये निर्देश निर्गत किए गए। पूरे कुमाऊं में तत्काल कार्रवाई हेतु कुल 20 मामले चिन्हित किए गए।
जनपद उधम सिंह नगर 10, जनपद नैनीताल 7,जनपद अल्मोड़ा 1, जनपद चंपावत 2

इसी क्रम में नौकरी के नाम पर युवाओं को झांसा देकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले गैंगस्टर रितेश पांडे की संपत्ति (मकान व वाहन )सीज करने की कार्यवाही प्रचलित है। वर्ष 2022 में खनन पट्टे को लेकर शांतिपुरी में संदीप हत्याकांड में नामजद मोहन सिंह मेहता की भी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई प्रचलित है। थाना टनकपुर जनपद चंपावत के एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त नुक्ता प्रसाद की भी होगी संपत्ति जप्त । इसी क्रम में जनपद उधम सिंह नगर में नगर में गैंगस्टर एक्ट एक्ट के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण में प्रभावी कार्यवाही करने वाले उप निरीक्षक कमलेश भट्ट थानाध्यक्ष पुलभट्टा, उप निरीक्षक अनिल उपाध्याय थानाध्यक्ष दिनेशपुर, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी कोतवाली जसपुर को आईजी कुमाऊं द्वारा 2500-2500 रुपए का नगर पुरस्कार दिया गया।

You cannot copy content of this page