डिप्टी कलेक्टर नवाजिश खलीक के नेतृत्व में चला सड़क चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत अतिक्रमण हटाओ अभियान

गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर नवाजिश खलीक के नेतृत्व में नगर निगम व परिवहन, पुलिस विभाग की टीम द्वारा हल्द्वानी स्थित मंगल पड़ाव से तिकोनिया, ठंडी सड़क व वर्कशॉप सड़क क्षेत्र का निरीक्षण कर सड़क चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
इस दौरान बाजार में अवैध व नो पार्किंग पर खड़े कुल 54 वाहनों का चालान किया गया। 5 दो पहिया वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठाणों द्वारा सड़क में रखी गई स्टैंडी व बोर्ड को भी नगर निगम द्वारा जब्त किया गया। इस दौरान टीम अतिक्रमण एवं गंदगी के विरुद्ध भी सघन चैकिंग अभियान चलाया गया व सम्बंधितों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि वह सड़क एवं सरकारी भूमि में अतिक्रमण न करें।
