व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने पर्वतीय व शहर के आंतरिक मार्गों पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डीएम वंदना से की मांग

ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक की। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने पर्वतीय व शहर के आंतरिक मार्गों पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। इस पर डीएम ने जाम से निजात के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी दी।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि रानीबाग में गुलाबघाटी, भीमताल डायवर्जन, भीमताल, भवाली व क्वारब में भीषण जाम लग रहा है। इस वजह से पर्वतीय जिलों व क्षेत्रों में व्यापारियों को दिक्कतें हो रही हैं। इस जाम का असर पर्यटन पर भी पड़ रहा है जिससे पर्यटन व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि भीमताल डायवर्जन ( रानीबाग) में अंडरपास और गुलबघाटी की डीपीआर डिज़ाइन के लिए एन एच ने टेंडर कर दिया है जो की 24 दिसंबर को खोला जाएगा। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। शहर के आंतरिक मार्गों में जाम से निजात के लिए मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक 13 चौराहों पर सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। कैंची धाम बायपास का कार्य भी तेजी से चल रहा है, इस बीच व्यापारियों ने रोडवेज को अस्थायी तौर पर शिफ्ट करने की मांग की। इस पर डीएम वंदना सिंह ने कहा कि रोडवेज को अस्थायी तौर पर शिफ्ट करने के लिए विभिन्न स्थानों पर मंथन किया जा रहा है। इसी के साथ ही रोडवेज को अस्थायी तौर पर शिफ्ट करने के लिए हल्द्वानी व गौलापार में कई स्थानों पर विचार किया जा रहा है। इस पर जल्दी ही निर्णय ले लिया जाएगा। इस दौरान विपिन गुप्ता, प्रदीप सब्बरवाल, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page