स्वच्छता पखवाड़े के दौरान किया गोष्ठी आयोजित
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स ब्लाक संस्था बेतालघाट की पहल पर एवम यूथ एण्ड इको क्लब, हिमालय क्लब तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के सहयोग से रा.इ.का. खैरना में, रोवर रेंजर द्वारा “व्यक्तिगत स्वच्छता’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में इन्नोवटिव रेंजर टीम की रेंजर शीतल भण्डारी ने प्रथम, इन्नोवेटिव रोवर क्रू के रोवर मेट ललित मोहन ने द्वितीय तथा रेंजर चन्द्रा पिनारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भा.स्का.गा. बेतालघाट की ब्लाक सचिव दीपा पाण्डे ने बताया कि एम.सी.बजाज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की रेंजर सुहानी जोशी द्वारा किया गया। परिचर्चा के दौरान शिक्षकों वी.के.वर्मा, डा० हिमांशु पाण्डे, मुकेश पाण्डे आदि ने अपने विचार रखे।
इस दौरान इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप के ग्रुप लीडर डा० हिमांशु पाण्डे द्वारा “स्वच्छता उन्नायक” वाले दक्षता पदक का पाठ्यक्रम समझाते हुए प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिससे स्काउट गाइड को तृतीय सोपान व राज्य पुरस्कार प्राप्त करने में सुगमता रहेगी।