एसपी क्राइम/यातायात हरबंस सिंह द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन के अवसर पर प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व सम्मान चिन्ह देकर किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

    भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता तथा साक्ष्य अधिनियम में संशोधन कर देशभर में नई कानूनी प्रावधानों से संग्रहित"भारतीय न्याय संहिता" लागू होने जा रही है। 

   इस क्रम में पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशों के अनुपालन में प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के पर्यवेक्षण में 30 मई से 24 जून  हल्द्वानी मीटिंग हॉल में नैनीताल पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। 

 प्रशिक्षण में अलग–अलग इकाइयों,थानों में नियुक्त पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई।
  प्रशिक्षण प्रोग्राम में उत्तराखंड पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से आए मास्टर ट्रेनर तथा अभियोजन विभाग के अभियोजन अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

    हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन के अवसर पर सभी को प्रशिक्षकों को सम्मान भेंट एवं प्रसंशा पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

    कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा जनपद के अधिकारियों/कर्मचारियों को भारत के नये कानूनों(भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के बारे में विस्तृत जानकारी देकर भली-भाँति प्रशिक्षित किया गया।   
   इस दौरान उपस्थित अधिकारी गणों द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला के अनुभवों को साझा किया गया।

    अब तक 04 बैच में  पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण किया गया है।

   प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय से नामित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा भारतीय न्याय संहिता का प्रशिक्षण दिया गया।

You cannot copy content of this page