प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना की गई आयोजित

ख़बर शेयर करें


समिति ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना आयोजित की गई।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर भाजपा समेत अनेक राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य जानीमानी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी के जन्मदिन के साथ एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन भी पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा बद्रीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी सिद्धपीठ कालीमठ में विशेष पूजा-अर्चना तथा हवन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के दीर्घायु तथा देश की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बद्रीनाथ में रावल, आचार्य व वेदपाठियों के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम गोत्र से श्री बद्रीनाथ धाम में महाभिषेक पूजा तथा केदारनाथ धाम में रूद्राभिषेक तथा षोडशोपचार पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्यगण तथा अधिकारी एवं कर्मचारी पूजा में शामिल हुए।
श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तृतीय केदार तुंगनाथ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी सहित सिद्धपीठ कालीमठ में भी पूजा अर्चना तथा हवन भी संपन्न हुआ। हरीश चन्द्र अन्डोला लेखक दून विश्वविद्यालय कार्यरत हैं।

Ad Ad

You cannot copy content of this page