कुमाऊं विश्वविद्यालय में एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

ख़बर शेयर करें


कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में आयोजित एसएसबी (सेवा चयन बोर्ड) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन सत्र में मुख्य रूप से ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद (से.नि.) और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रीतेश साह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रतिभागी कैडेट्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके जीवन का एक अविस्मरणीय अवसर रहा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण ने न केवल उन्हें एसएसबी की तैयारी में निपुण बनाया, बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास भी किया। कैडेट्स ने विशेष रूप से ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद की मार्गदर्शन शैली और अनुभव आधारित प्रशिक्षण की सराहना की।
ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद ने समापन भाषण में कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण के हर पहलू को गंभीरता से अपनाते हैं और अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। उन्होंने कैडेट्स को यह सीख अपने जीवन के हर क्षेत्र में लागू करने की सलाह दी।
डॉ. रीतेश साह ने कहा कि कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह अनुभव उन्हें न केवल रक्षा सेवाओं में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाएगा।
कार्यक्रम में नैनीताल, हल्द्वानी और खटीमा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने सकारात्मक अनुभवों के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Ad

You cannot copy content of this page