राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम
02 अक्टूबर स्वच्छता अभियान के साथ महापुरूषों के सिद्धांतों और पदचिन्हों के अनुसरण का संदेश
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में महात्मा गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.मनोहर सिंह मुनौला ने झंडारोहण और माल्यार्पण के उपरांत प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को महापुरूषों के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए उनके सिद्धांतों, विचारों, राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलनों में गांधी जी की भूमिका एवं शास्त्री जी के मानव मूल्यों को व्यवहारिक जीवन में अपनाकर उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन समारोहक वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पांडे ने किया। इस अवसर पर डॉ.विपिन चंद्र जोशी, डॉ.अजित कुमार सैनी, डॉ.राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ.भारत डोबाल, डॉ.रीता दुर्गापाल, डॉ.इन्द्र मोहन पंत, डॉ.मनीषा कड़ाकोटी, डॉ.पी.सागर, डॉ.सुनील पंत, डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ.नीलम कनवाल, डॉ.मनोज कुमार जोशी, डॉ. वसुन्धरा लसपाल, डॉ.नीतिका आर्या एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.हेम चन्द्र पाण्डे ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और महाविद्यालय में स्वच्छता का कार्य किया गया।