11 दिवसीय वृहद स्वच्छता अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न संगठनों के सहयोग से किया जा रहा संचालित
उत्तरकाशी- उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न संगठनों के सहयोग से 11 दिवसीय वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान की शुरुआत आज प्रातः रामलीला मैदान उत्तरकाशी से की गई।
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, प्लास्टिक तथा अन्य जैविक, अजैविक कचरे के निपटान से सम्बंधित कानूनों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने तथा स्वच्छता के कार्य में व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में जिला सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों शिक्षण संस्थाओं,स्वयंसेवी संगठनो,व्यापार मंडल आदि के सहयोग से जिला मुख्यालय ओर निकटवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए संचालित यह अभियान 18 जून तक चलेगा।
अभियान के शुरुआत में आज रामलीला मैदान में सचिव जिला सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान तथा मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबधंन के तहत जैविक तथा अजैविक कचरे को लेकर वृहद्ध स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारीयों सहित पर्यावरण मित्र, महाविघालय उत्तरकाशी द्वारा रामलीला मैदान में चारों तरफ फैलें कूडे़ को एकत्रित कर 30 बोरे नगर पालिका को सौंपे गए। रामलीला मैदान में कूड़ा फैलाने वाले रेडी-फड़ व्यवसायी तथा दुकानदारों पर चालान की कार्यवाही की गई।अभियान के तहत शुक्रवार को झूला पुल जोशियाड़ा क्षेत्र में व्यापार मंडल जोशियाड़ा, पंचायत राज विभाग तथा नगर पालिका के सहयोग से सफाई अभियान संचालित किया जाएगा।
इस दौरान सफाई अभियान में मुख्य चिकित्साधिकारी रामचंद्र सिंह पंवार, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, स्वजल प्रताप मटूड़ा, जिला पंचायत राज अधिकारी सी0पी0 सुयाल, जिला होम्योपेथिक अधिकारी पमिता उनियाल आदी मौजूद रहे।