लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा किया कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर नैनीताल का नाम रोशन
लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान का चयन परिणाम आज 19 जनवरी 2021 को घोषित किया गया है जिसमें 75 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर नैनीताल ने विशेष उपलब्धि प्राप्त की है । यहां श्रेष्ठता क्रम में डॉ मोनिका बिष्ट ,डॉ केतकी तारा कुमाईया, दीपक जोशी, दीपा मेहरा, पूजा,ओंकार चतुर्वेदी, रेखा, डॉ प्रदीप कुमार ,योगेश सिंह राणा चयनित हुए है ।
इस अवसर पर कुलपति प्रो एन के जोशी ,परिसर निदेशक प्रो एल एम जोशी, कुलानुशासक एवम राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो नीता बोरा शर्मा, शोध निदेशक एवम कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी , प्रो सुचेतन साह, डॉ विजय एवम समस्त प्राध्यापको , शोधार्थियों एवं शिक्षार्थियों द्वारा सफल अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी गई है।