उत्तराखंड मंडी बोर्ड के चेयरमैन डॉ अनिल डब्बू ने कारोबारियों से कारोबार शुरू करने का किया आग्रह, कही यह बात……….
उत्तराखंड मंडी बोर्ड के चेयरमैन डॉ अनिल डब्बू ने गौला के कारोबारियों से अपना कारोबार शुरू करने का आग्रह किया है उन्होंने कहा गौला के नाम पर कुछ राजनैतिक लोग गुमराह कर और झूठ बोलकर अपनी राजनैतिक रोटी सेक रहे है। उन्होंने कहा कि गौला से जो राजस्व प्राप्त होता है उसका उपयोग सरकार जन कल्याण कारी कार्यों में व्यय करती है सरकार ने गौला का निजी कारण नहीं किया है आज भी नदिया वन विकास निगम ही चला रहा है सरकार चोरी रोकने के लिए संकल्पबद्ध है उन्होंने कहा कि सीएम से वार्ता हुई। सीएम ने कहा कि कानून के दायरे का पालन करते हुए जो भी छूट होंगी उस पर विचार किया जायेगा। डॉ डब्बू के आग्रह पर मुख्य्मंत्री ने अस्वासन दिया कि जी पी एस लगाने की छूट एवं वन निगम एवं खनन में से एक जगह रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। फिटनेस का विषय केंद्र सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट का है क्योंकि वह दुर्घटना रोकने के लिए है लेकिन वाहन चालकों को कोई भी परेशानी ना हो इसलिए 24 घंटे परिवहन विभाग का अधिकारी फिटनेस केंद्र में रहकर कार्य करेगा गौला के काटो का मामला सुप्रीम कोर्ट में है जिस पर 9 जनवरी को निर्णय होना है तब तक कारोबारियों के हित में पुरानी व्यवस्था से तुलाई होती रहेगी उन्होंने कहा की काफ़ी डंपर चालक ने काम प्रारम्भ कर दिया है। उन्होंने सभी से अपील की वे जल्दी ही अपना कारोबार प्रारभ करे।