अलर्ट- छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति को लेकर आया महत्वपूर्ण अपडेट, न्यूज़ को पूरा पढ़िए ?
हल्द्वानी- पाल कॉलेज ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट हल्द्वानी कालेज के साथ ही जनपद के अन्य शिक्षण संस्थानों के संस्थागत छात्र-छात्राओं को किसी व्यक्ति विशेष द्वारा दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर छात्रवृत्ति आने की बात कहकर जांच हेतु पंजीकरण शुल्क 560 रूपये गूगल पे के माध्यम धनराशि मांगने की बात कही जा रही है।
उक्त के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया है कि शैक्षणिक संस्थानों अथवा छात्र-छात्राओं को कार्यालय द्वारा छात्रवृत्ति हेतु किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग नहीं की जाती है और ना ही कार्यालय द्वारा किसी भी छात्र-छात्राओं या संस्थान को इस प्रकार की कोई फोन के द्वारा कॉल भी नहीं की जाती है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समस्त संस्थाओं में शिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं से अपील की है कि इस प्रकार के छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में कॉल करने वालों से सावधान रहें। विभाग किसी भी प्रकार का कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लेता है। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।