कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा सभी सम्बन्धित अभ्यर्थी निर्धारित अन्तिम तिथि 31 अगस्त तक प्रवेश हेतु अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र कर लें जमा

ख़बर शेयर करें


कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु अपने परिसरो/सम्बद्ध महाविद्यालयों की विभिन्न कक्षाओं/पाठ्यक्रमों (स्नातक/स्नातक स्तर के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों) के प्रथम सेमेस्टर/वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीकरण कराये जाने की अन्तिम तिथि दिनांक 31 अगस्त, 2021 निर्धारित की गयी है।
इस सन्दर्भ में निदेशक, डी०आई०सी० प्रो० संजय पंत ने बताया कि सभी सम्बन्धित अभ्यर्थी प्रवेश हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि 31 अगस्त, 2021 तक प्रवेश हेतु अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र आवश्यक रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें साथ ही जिन अभ्यर्थियों द्वारा अपनी समस्त सूचनाओं / अहर्ता कक्षा (इन्टरमीडिएट) के अंकों का विवरण इत्यादि को पोर्टल में अपडेट नहीं किया गया है वे भी अनिवार्य रूप से निर्धारित अन्तिम तिथि तक अपने पंजीकरण आवेदन पत्र को समस्त सूचनाओं सहित अपडेट करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि अन्तिम तिथि 31 अगस्त, 2021 के उपरान्त प्रवेश हेतु नवीन आवेदन अथवा आवेदन पत्र को अपडेट किया जाना सम्भव नहीं होगा तथा प्रवेश हेतु तैयार की जाने वाली वरीयता सूची (Merit List) के निर्माण में ऐसे विद्यार्थियों को सम्मिलित नहीं किया जायेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यार्थी का होगा।

1 thought on “कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा सभी सम्बन्धित अभ्यर्थी निर्धारित अन्तिम तिथि 31 अगस्त तक प्रवेश हेतु अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र कर लें जमा

Comments are closed.

You cannot copy content of this page