नेशनल क्रियेटर्स अवार्ड में उत्तराखंड की प्रतिभाओं को भी मिला सम्मान
नैनीताल। देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ‘नेशनल क्रियेटर्स अवार्ड’ का आयोजन नई दिल्ली के भव्य ‘भारत मंडपम’ सभागार में आयोजित किया गया। इस समारोह में देश भर के कंटेंट क्रियेटर्स के साथ हल्द्वानी निवासी प्रसिद्ध ‘गेमर फ्लीट’ यूट्यूब चैनल के अंशु बिष्ट एवं नैनीताल ने नवीन समाचार के संपादक डॉ. नवीन जोशी एवं हल्द्वानी से ‘पॉपकॉर्न ट्रिप’ यूट्यूब चैनल के एमके पांडे भी आमंत्रित किये गये थे।
पहली बार हुये इस आयोजन में उत्तराखंड के चमोली जनपद के बमौथ गांव निवासी ‘ए बॉय फ्रॉम पहाड़’ नाम का यू्टयूब चैनल चलाने वाले पीयूष पुरोहित को ‘नैनो क्रियेटर’ श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। उनके अलावा उत्तराखंड का विवाह के अवसर पर निमंत्रित करने के लिये गाया जाने वाला सुप्रसिद्ध ‘शकुनाखर गीत’ ‘सुवा सुवा बनखंडी सुवा जा सुवा न्यौत दि आ’ गाकर सुर्खियां बटोरने वाली मैथिली लोक गायिका मैथिली ठाकुर को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में उत्तराखंड के ही निवासी सुप्रसिद्ध कवि गीतकार प्रसून जोशी बतौर निर्णायक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपस्थित रहे। समारोह में नामांकित हल्द्वानी के यूट्यूबर अंशु बिष्ट ने बताया कि वह मामूली अंतर से पुरस्कार से चूक गये। अगली बार वह जरूर जीतेंगे।