बड़ी खबर- लम्बे समय से फरार चल रहे 02 वारंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल- माननीय सक्षम न्यायालय द्वारा जारी आदेशो के अनुपालन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा-निर्देशन में गैर जमानतीय वारण्टों की शत-प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर विगत लंबे समय से फरार 2 वारण्टियों जिसमें गणेश जोशी पुत्र स्व0 शेखर जोशी निवासी गाँधीनगर कब्रिस्तान गेट थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र- सम्बन्धितफौ0वा0स0 5449/16 मु0 एफआईआर नंबर-152/16 धारा 324 भादवि0 व अरुण कुमार पुत्र स्व0 गंगा वासी निवासी गाँधीनगर,कब्रिस्तान गेट थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-30 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0स0 5449/16 मु0 एफआईआर नंबर-152/16 धारा – 324 भादवि को दिनाँक-09.07.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी, उ0नि0पंकज जोशी,का0 868 मुन्ना सिंह, का0 649 दिलशाद अहमद गिरफ्तार किया गया।