चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल दिन मंगलवार 17 मई को वादी श्री महेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा थाना मुखानी में आकर तहरीर दी गई कि वादी की पत्नी श्रीमती जानकी भण्डारी से अज्ञात मो0सा0 UK04K 9526 सवार द्वारा मंगलसूत्र छिनकर भाग जाने के संबंध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर थाना मुखानी पर मु0एफआईआर नं0- 124/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार के सुपुर्द किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा उक्त चेन स्नेचिंग की घटना पर तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी करने एवं घटना का खुलासा करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया आदेशानुसार श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दीपक सिह बिष्ट के दिशा-निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित कर उ0नि0 प्रवीण कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही कर सूचना प्राप्त होने के 07 घण्टे अन्दर थाना पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मण्डी बाईपास तिराहे बरेली रोड़ से उक्त चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र नर राम निवासी म0नं0- 282 पुरानी ITI निकट यूरो किडस स्कूल वाली गली बरेली रोड़ थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र – 42 वर्ष को मय लूट के माल व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK04K 9526 के गिरफ्तार किया गया राजेश कुमार उपरोक्त द्वारा लगातार पूर्व मे भी ऐसी घटनाओ को अनजाम देने का प्रयास किया गया लेकिन सफल न होने के कारण शिकायत प्रकाश मे नही आयी लेकिन वादी मुकदमा कि पत्नी के साथ हुयी घटना के वाद उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर 02 टीमे तैयार की गयी जिस पर अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 17/05/2022 को गिरफ्तार कर लिया गया ।